BGMI server open time | Battleground Mobile India कब ओनलाइन होगा । BGMI News


 BGMI सर्वर कब ऑनलाइन होगा 


Battleground Mobile India गेम का काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा था कि कब यह गेम इंडिया में अनबैन होगा, गौरतलब है कि इस गेम को भारत सरकार ने 2022 में बैन कर दिया था लेकिन हाल फिलहाल भारत सरकार ने इस गेम को अनबैन करने का निर्णय लिया है।

अभी डाउनलोड करें 

गेम को कई दिनों पहले ही BGMI की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते थे लेकिन सर्वर को ऑनलाइन नहीं किया गया था।

आपको बताते चलें कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया ने सरवर को ऑनलाइन करने का समय और तारीख 29 मई 2023 रखा है । आप सभी गेम्स 29 मई को इस गेम का आनंद ले सकेंगे 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने