दुनिया का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन Moto edge 40 | Features जानने के लिए देखें..

 दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन मोटोरोला ने लॉन्च कर दिया है  । जिसका नाम Moto edge 40 है । कंपनी ने दावा किया है के यह स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है ।



एज लाइनअप मोटरोला कंपनी की प्रीमियम लाइनअप है मोटरोला इस लाइनअप में अपने प्रीमियम मोबाइल लांच करता है, इससे पहले मोटोरोला ने Moto edge 30 लांच किया था ।लेकिन यह उस मोबाइल से थोड़ा अलग है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे यह मोबाइल अपने साथ क्या लेकर आता है ।

CMF 2 smartphone 


Build & Design

 डिजाइन और बिल्ड की बात की जाए तो एलमुनियम फ्रेम मिलता है लेकिन बैक प्लास्टिक ही मिलता है या फिर इको लेदर बैक मिलेगा। आपको बैक में गिलास नहीं मिलता है । यह स्मार्टफोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है। इसमें सिंगल नैनो सिम या सिंगल Nano सिम और eSim इस्तेमाल कर सकते हैं memory card का सपोर्ट नहीं मिलता है ।

Display 



 डिस्पले क्वालिटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन मैं 6.55 inch की pOled डिस्प्ले 144 Htz, HDR+ के सपोर्ट के साथ मिलती है ,और 1200 Nits की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है ।

यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर लांच हुआ है और 2 साल तक आपको अपडेट मिलते रहेंगे

Processor 

 चिपसेट की बात की जाए तो इसमें Media Tek 8020 जो  6 nm पर बेस्ड है मिलता है। GPU Mali-G77 MC9 मिलता है 

Storage

बेस वैरीयेंट 128 जीबी 8GB रैम के साथ आता है और 256 जीबी 8GB रैम तक आप जा सकते हैं । UFS 3.1 का सपोर्ट भी मिलता है ।

Camera 

 कैमरा की बात की जाए तो यह दो कैमरा सैटअप के साथ आता है  एक 50 मेगापिक्सल का wide एंगल lens मिलता है OIS के सपोर्ट के साथ दूसरा 13 मेगापिक्सल का ultra wide कैमरा मिलता है , dual एलइडी फ्लैश मिलती है।

इससे आप 4k 30fps , 1080 30/60/120fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं‌। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जिससे आप 4k 30fps , 1080 30/120fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।

Sound 

 साउंड क्वालिटी की बात की जाए तो इसमें स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं और 3.5 एमएम जैक नहीं मिलता है ।

Network 

 नेटवर्क की बात की जाए तो वाईफाई के 6 नेटवर्क्स मिलते हैं और 5G के 14 बैंड मिलते हैं । NFC का सपोर्ट भी आपको मिल जाता है । 

Battery 

इस स्मार्टफोन में आप 4400 mAh की बैटरी मिलती है जो 68 वाट और 15 वाट की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है । 

यह मोबाइल 4 कलर में लॉन्च हुआ है नेबुला ग्रीन (nebula green) लोनार ब्लू (lunar blue) एसक्लिप ब्लैक (eclipse black) वाइवा मैग्नेटा (viva magneta)

Security 

मोटरोला आपको हमेशा की तरह थिंक फील्ड की सिक्योरिटी भी प्रदान करता है साथ ही फैमिली स्पेस सेफ्टी फीचर भी इस मैं आपको मिल जाएगा।

साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में ip68 की रेटिंग भी मिल जाती है ।

Price

अभी कंपनी ने फिलहाल 256 जीबी + 8GB वेरियंट को ही लॉन्च किया है जिसकी कीमत 29999 ₹ रखी है , कुछ ऑफर पर आपको यह और भी सस्ता मिल सकता है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने