Google को टक्कर देने वाली AI Chatbot OpenAI CHATGpt की ऐप भारत में लॉन्च हो गई है। | Open AI ChatGPT Mobile App | ChatGPT

इस AI चैटबॉट ChatGPT को इस्तेमाल करने के लिए इसकी वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि Open AI Chat bot ने ऐप भारत में भी लॉन्च कर दी है। OpenAI की ओर से इस ऐप को सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इसे और देशों में लॉन्च किया गया। अब यह ऐप 30 नए देशों में उपलब्ध हो गई है, उन 30 देशों में भारत भी शामिल है।


ChatGPT का ऐप वर्जन इस्तेमाल करने में बेहद आसान है और इसे मिनिमल इंटरफेस के साथ लांच किया गया है। मोबाइल ऐप होने कि वजह से इस AI को इस्तेमाल करना बेहद आसान हो गया है । मोबाइल ऐप में Al चैटबॉट से कुछ भी पूछा जा सकेगा। इसके अलावा यूजर्स पहले की तरह ChatGPT को PC, Android और iOS प्लेटफॉर्म्स पर वेबसाइट के जरिए इस्तेमाल जारी रख सकते हैं।


केवल आईफोन यूजर्स के लिए आई है ऐप

OpenAl ChatGPT ऐप को फिलहाल अभी केवल IOS पर लॉन्च की गई है, यानी कि केवल आईफोन यूजर्स ही ChatGPT ऐप का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। यूजर्स इस ऐप में ना सिर्फ यूजर्स को AI से सवाल पूछने का विकल्प मिलता है, बल्कि वे अपनी चैट हिस्ट्री देख सकते हैं। हालांकि, यह चैट हिस्ट्री डिसेबल करने का विकल भी मिलता है।


ChatGPT को Free इस्तेमाल करने के अलावा सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं


पावरफुल AI चैटबॉट की मदद से ना सिर्फ जवाब खोजे जा सकते हैं, बल्कि यह कोडिंग करने और मैथ्स की प्रॉब्लम सॉल्व करने जैसे काम भी कर सकता है। यूजर्स को फ्री वर्जन में भी इसे इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है लेकिन फटाफट और लंबे जवाबों के अलावा प्लग-इन्स सपोर्ट के लिए GPT Plus का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। वेब वर्जन में इसकी कीमत 20 डॉलर दिख रही है, वहीं भारतीय यूजर्स के लिए इसकी कीमत 1,999 रुपये है।


ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करें

OpenAl चैटबॉट का इस्तेमाल शुरू करने के लिए आप OpenAI की वेबसाइट पर जाकर साइन अप करना होगा। आप चाहें तो Gmail अकाउंट के जरिए भी लॉगिन कर सकते हैं या फिर आपको ईमेल ID और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी देते हुए अकाउंट वेरिफाइ करना होगा। इस अकाउंट से लॉगिन के बाद आप ऐप और वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद चैटबॉट का इस्तेमाल शुरू कर पाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने